मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 12, 2024 9:11 अपराह्न | सरकार खरीफ

printer

इस वर्ष अब तक 979 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खरीफ़-फ़सलें उगाई गईं

 

सरकार ने आज बताया कि इस वर्ष अब तक 979 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खरीफ फसलें उगाई गई हैं। कृषि मंत्रालय के बयान के अनुसार अभी तक 331 दशमलव सात-आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 318 दशमलव एक-छह लाख हेक्टेयर में थी। वहीं 117 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में दलहन बोई गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 110 दशमलव शून्‍य-आठ लाख हेक्टेयर में थी।

 

मोटे अनाजों के तहत लगभग 173 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की सूचना दी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 171 दशमलव तीन-छह लाख हेक्टेयर थी।