कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख घरेलू बाजार सूचकांक लगभग आधा प्रतिशत के नुकसान पर बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स तीन सौ 84 अंक कम होकर 81 हजार सात सौ 48 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्चेंज का निफ्टी सौ अंकों की गिरावट से 24 हजार छह सौ 68 पर बंद हुआ।
विस्तारित बाजार की बात करें तो यहां प्रदर्शन कहीं बेहतर था और दोनों सूचकांकों में बढत दिखाई दी। मिडकैप सूचकांक दशमलव सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि में रहा और स्मॉल कैप सूचकांक में लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।