अगस्त 9, 2024 1:24 अपराह्न

printer

केरल: पुलिस, अग्निशमन कर्मी, नागरिक रक्षा दल के स्‍वयं सेवक वायनाड के पुंचीरीवत्‍तोम और मुंडक्‍कई क्षेत्रों में चला रहे हैं तलाशी अभियान 

 

केरल में पुलिस, अग्निशमन कर्मी, नागरिक रक्षा दल के स्‍वयं सेवक आज वायनाड के पुंचीरीवत्‍तोम और मुंडक्‍कई क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस बीच, वायनाड में जमीन धंसने के कारण चार और मृतकों के शव कंत्‍थानपारा और सूचीप्‍पारा जलप्रपात के बीच स्थित क्षेत्र से बरामद किए गए हैं। इस दुर्गम क्षेत्र से मृतकों के शव विमान से ले जाने के प्रबंध किए गए हैं। पुलिस ने आज बताया कि आज सुबह वायनाड जिले के नेनमेनी, पोझुथाना और आस-पास के क्षेत्रों में असामान्य तेज ध्वनि के साथ जमीनी कंपन महसूस किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद अधिकारियों ने अम्‍बालावयाल के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला