मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2025 4:31 अपराह्न

printer

केरलः राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जेल महानिदेशक को जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने केरल में जेल महानिदेशक को जेलों में बंद कैदियों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और जनशक्ति की कमी के संबंध में नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया की खबरों के आधार पर स्वतः संज्ञान लिया।

 

ऐसा कहा गया था कि गंभीर अपराधों में सजा पाये कैदियों सहित अन्‍य अपराधी नियमित या फिर ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रमों में दाखिला लेकर अपने जीवन को सुधारने का विकल्प चुन रहे हैं।

 

आयोग ने कहा कि जेल अधिकारियों को कथित तौर पर इन प्रयासों को पूरा करने में कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

    इस संबंध में केरल के जेल महानिदेशक से चार सप्ताह में विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी गई थी।