केरल के कोच्चि में एन रामचंद्रन के पार्थिव शरीर का आज दोपहर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वे पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए थे। इससे पहले, शहर के एडापल्ली स्थित चंगमपुझा पार्क में सैकड़ों लोगों ने रामचंद्रन को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। यहां उनके पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।
केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, राज्य मंत्री सुरेश गोपी, राज्य मंत्री पी राजीव और ए के ससींद्रन, पूर्व केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन समेत कई लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
रामचंद्रन अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे, जब पहलगाम के पास बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने उनकी बेटी और उसके दो आठ वर्षीय बच्चों के सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।