केरल में मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए राज्य के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के तीन अन्य जिलों के साथ-साथ लक्षद्वीप में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज और कल केरल तट तथा लक्षद्वीप में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस बीच, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।