मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 1:42 अपराह्न

printer

केरल राज्‍य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष रंजीत बालकृष्‍णन ने दिया इस्‍तीफा

केरल के जाने माने फिल्म निर्देशक और केरल राज्‍य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष रंजीत बालकृष्‍णन ने इस्‍तीफा दे दिया है। उन्होंने आज सुबह राज्‍य सरकार को अपना इस्‍तीफा सौंपा। रंजीत ने अपना त्यागपत्र बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा के आरोपों के बाद दिया है। सुश्री मित्रा ने एक समाचार चैनल से कहा था कि 2009 में एक फिल्‍म के बारे में चर्चा के दौरान जब उनकी मुलाकात रंजीत से हुई थी तो उन्होंने उन्हें गलत तरीके से स्पर्श किया था।  

 

यह इस्तीफा न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के संशोधित संस्करण के जारी होने के बाद आया है। यह रिपोर्ट पिछले सप्ताह सार्वजनिक हुई थी। रिपोर्ट जारी होने से मलयालम फिल्म उद्योग में हलचल मच गई और महिला कलाकार रंजीत के विरोध में खुलकर सामने आ गई।  

 

एक अन्‍य घटनाक्रम में मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के महासचिव और अभिनेता सिद्दीक ने भी एक महिला कलाकार के दुष्कर्म के आरोप के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला