केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मीडिया से अपील की है कि वे वायनाड भूस्खलन की त्रासदी से बचाए गए बच्चों से किसी भी प्रकार की जानकारी ना लें। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों से उनके दर्दनाक अनुभवों के बारे में बार-बार बातचीत करने से उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बच्चों से उनके बिछड़े परिजनों, करीबी लोगों, दोस्तों और उनके क्षतिग्रस्त हुए स्कूलों के बारे में पूछने से मीडिया को बचना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि बच्चों की पहचान उनके अभिभावक या माता पिता की अनुमति से ही उजागर होनी चाहिए।