मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2025 3:12 अपराह्न

printer

केरलः कालीकट अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर 34 किलो हाइब्रिड गांजा की तस्‍करी की कोशिश में 3 महिलाएँ गिरफ़्तार

केरल के करीपुर में कालीकट अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्‍क अधिकारियों ने 34 किलो हाइब्रिड गांजा की तस्‍करी की कोशिश करने वाली तीन महिला यात्रियों को कल रात गिरफ्तार किया।

 

    चेन्‍नई, कोयम्‍बटूर और त्रिशूर की रहने वाली ये महिलाएं क्‍वालालम्‍पुर के जरिए थाईलैंड से एयर एशिया की एक फ्लाइट से हवाई अड्डे पर पहुंची। अधिकारियों ने इन महिलाओं से लगभग 15 किलोग्राम चॉकलेट, केक और सिंथेटिक ड्रग मिश्रित बिस्किट भी बरामद किया है।

 

    एक अन्‍य घटनाक्रम में कन्‍नूर के रहने वाले दो लोगों को लगभग 9 करोड़ रुपये कीमत के 18 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा की तस्‍करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ये लोग आबु धाबी से ऐतिहाद एयरवेज की फ्लाइट से हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला