अगस्त 25, 2024 9:47 पूर्वाह्न

printer

क्याकिंग केनोइंग खिलाड़ी दीपा राजपूत ने विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई

खेल अकादमी की क्याकिंग केनोइंग खिलाड़ी दीपा राजपूत ने विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। दीपा राजपूत सी-1 500 मी. में फाइनल खेलेंगी। फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। दीपा की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि 23 से 25 अगस्त तक सीनियर वर्ल्ड केनो चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन उज्बेकिस्तान में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस केनो चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के 7 खिलाड़ी और 3 प्रशिक्षक सहित कुल 10 सदस्यीय दल उज्बेकिस्तान गया हुआ है।