मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बना

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बन गया है। दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से, 25 करो़ड़ 28 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को अनुमानित 12 हज़ार 500 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

 

 

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों का लगातार आना स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों, नाविकों, पुजारियों, रेहड़ी-पटरी वालों और होटल व्यवसायियों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित कर रहा है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के अर्थशास्त्री प्रोफेसर राजनाथ के अनुसार, काशी विश्वनाथ धाम आने वाले पर्यटक प्रति व्यक्ति औसतन 5 हजार रुपये से अधिक खर्च करते हैं। प्रति आगंतुक 4 से 5 हजार रुपये के अनुमान के अनुसार भी, पिछले 3.5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था में लगभग 12 हज़ार 500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

   

 

काशी विश्वनाथ महादेव धाम आने वाले 70 प्रतिशत श्रद्धालु दक्षिण भारत से आते हैं, और लगभग 15 प्रतिशत अन्य राज्यों से आते हैं। काशी दर्शन के बाद, ये श्रद्धालु अक्सर विंध्यवासिनी धाम, तीर्थराज प्रयाग, अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट आदि स्थानों पर जाते हैं। इससे अर्थव्यवस्था में तेज़ी आती है और राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भी वृद्धि होती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला