शिक्षा मंत्रालय 2 दिसंबर से तमिलनाडु और काशी के बीच सभ्यता से जुडे संबंधों को मनाने के लिए काशी-तमिल संगमम के चौथे संस्करण का आयोजन कर रहा है। यह पहल दोनों क्षेत्रों के बीच सभ्यता, सांस्कृति, भाषा और लोगों के बीच संबंधों का सम्मान करती है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाती है। यह कार्यक्रम आईआईटी मद्रास और बीएचयू वाराणसी द्वारा किया जा रहा है। इसे संस्कृति, सूचना और प्रसारण, पर्यटन तथा वस्त्र मंत्रालय सहित कई मंत्रालयों का समर्थन प्राप्त है। हमारे संवाददाता ने बताया कि 2022 में अपनी स्थापना के बाद से काशी तमिल संगमम में जनभागीदारी देखी गई है। देश की दो सबसे पुरानी ज्ञान परंपराओं को फिर से जोड़ने वाले एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक सेतु के रूप में उभरा है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 8:31 अपराह्न | Kashi Tamil Sangamam
2 दिसंबर से शुरु होगा काशी-तमिल संगमम का चौथा संस्करण, शिक्षा मंत्रालय करेगा आयोजन