केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा है कि काशी तमिल संगमम हमारी सभ्यता तथा संस्कृति के दो महत्वपूर्ण केंद्रों काशी और तमिलनाडु के बीच वर्षों पुराने संबंधों को दर्शाता है।
आज वाराणसी में काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि इस आयोजन से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना मजबूत हुई है। कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत तमिलनाडु से लगभग एक हजार लोग काशी आए। इन प्रतिभागियों में छात्र, शिक्षक, श्रमिक, उद्यमी और महिला स्वयं सहायता समूह शामिल थे।