कर्नाटक राज्य मंत्रिमंडल ने आज कोविड महामारी के दौरान पिछली सरकार के कथित घोटालों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन को मंजूरी दे दी है।
आज बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कर्नाटक के संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल ने बताया कि जस्टिस माइकल डी’कुन्हा समिति की रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है और इसके लिए एक कैबिनेट उप-समिति भी बनाई जाएगी।