कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर आज एक कंटेनर ट्रक और एक लग्जरी स्लीपर बस के टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। पूर्वी जोन के पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना स्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं और तीन लापता हैं। उन्होंने बताया कि बस में 32 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में ट्रक चालक भी शामिल है, जबकि बस चालक फरार है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक नियंत्रण खोकर बस से टकरा गया, जिससे बस में आग लग गई। बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी। मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।