कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने तमिलनाडु से मेकेदातु परियोजना लागू करने में सहयोग की अपील की है, जिससे बेंगलूरू में पेयजल लाया जा सके। श्री शिवकुमार ने आज बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि इस परियोजना से तमिलनाडु को भी लाभ होगा, क्योंकि मेकेदातु जलाशय बनने से उनको भी पानी मिलेगा।
Site Admin | जुलाई 16, 2024 8:13 अपराह्न | कर्नाटक उपमुख्यमंत्री
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने तमिलनाडु से मेकेदातु परियोजना लागू करने में सहयोग की अपील की
