मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 6:33 पूर्वाह्न

printer

कानपुर टेस्ट: मैच के पांचवे और अंतिम दिन आज दूसरी पारी में 2 विकेट पर 26 रन से आगे खेलेगा बांग्लादेश

कानपुर में खेले जा रहे क्रिकेट टेस्ट मैच के अंतिम दिन आज बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 26 रन से आगे खेलेगा। भारत की ओर से दोनों विकेट अश्विन ने लिए थे। 
 
 
इससे पहले, कल चौथे दिन भारत ने 52 रन की बढ़त के साथ 9 विकेट पर 285 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल ने 31 गेंदों में अर्धशतक बनाया। यह किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज का सबसे तेज़ अर्धशतक है। के.एल. राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली।
 
 
बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई। जसप्रित बुमरा ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सर्वाधिक 107 रन बनाए।
 
 
चेन्नई में भारत से पहला टेस्ट हारने के बाद बांग्लादेश दो मैचों की शृंखला में एक-शून्य से पीछे है।