अगस्त 18, 2024 12:03 अपराह्न

printer

कानपुर: साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के कारण आज भी निरस्त रहेंगी करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें

कानपुर जिले के भीमसेन स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना के कारण आज भी करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। यह जानकारी नार्थ सेंट्रल रेलवे के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स के माध्यम से साझा की गयी है। इस घटना के कारण कल करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेन निरस्त कर दी गयीं और दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था।

वाराणसी जंक्शन से चलकर अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस शुक्रवार की रात कानपुर से गुजरते हुए भीमसेन स्टेशन से पहले पटरी से उतर गई थी। इस यात्री ट्रेन के लगभग 22 डिब्बे पटरी से उतरे लेकिन किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई। घटना के कारण कानपुर झांसी रेल रूट पूरी तरह से प्रभावित हो गया। रेलवे प्रशासन की ओर से कानपुर के लिए शून्य पांच एक दो- दो तीन दो तीन शून्य एक आठ और शून्य पांच एक दो- दो तीन दो तीन शून्य एक पांच हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।

कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी, स्थानीय पुलिस बल और रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। चोट के निशान मिले हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और प्रदेश पुलिस जांच कर रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला