केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल रोकथाम प्रणाली का शुभारंभ किया। संचार और दूरसंचार सेवा विभाग ने संयुक्त रूप से इस प्रणाली को तैयार किया है, जिसका उद्देश्य विदेशों से आने वाली फर्जी कॉल्स की पहचान और ब्लॉक करना है।
इस प्रणाली की शुरूआत के 24 घंटे के भीतर लगभग एक करोड 35 लाख विदेशी फर्जी नम्बरों को पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। इन फर्जी कॉल्स का इस्तेमाल अक्सर वित्तीय घोटाले, धोखाधड़ी और दहशत फैलाने के लिए किया जाता है।
इनमें कुरियर में नशीले पदार्थ, फर्जी पुलिस अधिकारी बनना और सेक्स रैकेट में गिरफ्तारी की धमकी देने वाले साइबर अपराध के मामले भी सामने आए हैं। साइबर अपराध के शिकार हो चुके लोग, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।