भारत ने एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्वकप में कल नौंवे से 12वें स्थान के लिए खेले गये मैच में उरुग्वे को पैनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया। निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद फैसला शूटआउट से हुआ।
निर्धारित समय में भारत के लिए एकमात्र गोल मनीषा ने किया। उरुग्वे की जस्टिना अरेगुई ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद शूटआउट में पूर्णिमा यादव, इशिका और कनिका ने तीन गोल पक्के किये जबकि उरुग्वे की जियो ऑग्स्टीना ने एक गोल किया। गोलकीपर निधि ने शानदार कौशल का परिचय देते हुए उरुग्वे के तीन गोल रोके। कल नौंवे स्थान के लिए भारत का सामना स्पेन से होगा।