महिला हॉकी इंडिया लीग टूर्नामेंट में जे.एस.डब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब की टीम फाइनल में पहुंच गई है। रांची में कल सूरमा ने श्राची राड़ बंगाल टाइगर्स को 4-2 से पराजित किया। अब कल फाइनल मुकाबले में जे.एस.डब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब का सामना ओडिशा वारियर्स से होगा।
वहीं, पुरूष हॉकी लीग टूर्नामेंट में कल रांची में श्राची राड़ बंगाल टाइगर्स ने कलिंग लांसर्स को 5-3 से हराया।
टूर्नामेंट में आज, राउरकेला में शाम 6 बजे तमिलनाडु ड्रैगन्स का सामना टीम गोनासिका से होगा। जबकि शाम सवा आठ बजे हैदराबाद तूफान्स का मुकाबला यूपी रूद्राज से होगा।