केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। हमारे संवाददाता ने बताया कि श्री नड्डा के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी थे।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कटरा पहुंचने पर उनका स्वागत किया और श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत और विस्तारित करने के बोर्ड के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। श्री नड्डा ने श्रद्धालुओं के लिए सुचारू, सुरक्षित और आध्यात्मिक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड की प्रतिबद्धता की सराहना की।