मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 10, 2025 7:50 अपराह्न

printer

जेपी नड्डा ने ‘हाथी-पांँव’ रोग के उन्मूलन के लिए वार्षिक उपचार-अभियान शुरू किया

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लिम्फेटिक फाइलेरियासिस यानी हाथी पांव रोग के उन्मूलन के लिए वार्षिक व्‍यापक राष्ट्रव्यापी उपचार अभियान शुरू किया है। इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि भारत इस रोग की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है और वर्ष 2027 तक इसके उन्‍मूलन लक्ष्‍य को हासिल करने का भरपूर प्रयास करेगा।

 

इस रोग से अधिक प्रभावित 13 राज्‍यों के एक सौ ग्‍यारह जिलों के लगभग साढे सत्तरह करोड़ लोगों को निशुल्‍क दवाएं दी जाएंगी।

 

    श्री नड्डा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे संबंधित रोग के उन्‍मूलन के लिए दवा देने की प्रक्रिया की निगरानी करे और इस अभियान में सभी स्‍तर के लोग शामिल हो।