मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 30, 2025 9:17 अपराह्न

printer

जेपी नड्डा ने तपेदिक-उन्‍मूलन की समीक्षा के लिए 6 प्रांतों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठकें की

स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने तपेदिक के उन्‍मूलन की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा के लिए आज 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठकें की। बैठक में, श्री नड्डा ने तपेदिक की प्रारंभिक जांच सुनिश्चित करने और ऐसे मामलों में मृत्यु दर में कमी लाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि तपेदिक के मामलों को प्रति लाख जनसंख्‍या पर 47 मामलों तक घटाना है और मृत्यु दर को प्रति लाख जनसंख्या पर तीन से नीचे लाना है।

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से तपेदिक की नियमित निगरानी और समीक्षा करने को कहा। उन्‍होंने इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए जन भागीदारी की आवश्यकता पर भी बल दिया।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने 100 दिवसीय सघन तपेदिक मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी और खसरा और रूबेला के पूर्ण उन्मूलन की दिशा में भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों की सराहना की।

 

मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, मेघालय और पश्चिम बंगाल के राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।