मार्च 9, 2025 5:39 अपराह्न

printer

जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के 48वें वार्षिक समारोह को संबोधित किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सभी के लिए स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। श्री नड्डा ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के 48वें वार्षिक समारोह को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया।

 

उन्‍होंने कहा कि यह संस्‍थान देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण, अनुसंधान और क्षमता निर्माण गतिविधियों के संचालन में अग्रणी है।

 

    केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्‍होंने कहा कि सरकार सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

 

श्रीमती पटेल ने कहा कि सरकार देश के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और किफायती बना रही है। उन्‍होंने चिकित्‍सा विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता और डिजिटल शिक्षा के महत्व पर बल दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला