मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 18, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

वक्‍फ (संशोधन) विधेयक-2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय-समिति पटना में करेगी विचार-विमर्श

वक्‍फ(संशोधन) विधेयक-2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय समिति आज पटना में विचार-विमर्श करेगी। वरिष्‍ठ सांसद जगदम्बिका पाल की अध्‍यक्षता में यह समिति राज्‍य शिया और सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड के प्रतिनिधियों सहित विभिन्‍न पक्षों के साथ बातचीत करेगी।

 

इस बातचीत का उद्देश्‍य वक्‍फ अधिनियम में प्रस्‍तावित संशोधनों में सुधार करना है। इस अधिनियम के माध्‍यम से देश में पंजीकृत लाखों वक्‍फ संपत्तियों का प्रबंधन किया जाता है।

 

    इस मामले को लेकर संयुक्‍त संसदीय समिति के गठन के बाद इस समिति ने देश के विभिन्‍न शहरों का दौरा किया और कई पक्षों के विचार और पक्ष सुने तथा आवेदन प्राप्‍त किए।

 

    यह संसदीय समिति कोलकता और लखनऊ के दौरे पर भी जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला