एक राष्ट्र एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक आज भाजपा सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में हुई। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी ने भी बैठक में भाग लिया। श्री चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपनी सिफ़ारिशें देगी। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा देश के हित में है क्योंकि इससे कई समस्याओं का समाधान होगा चाहे वह आर्थिक पहलू हो या अन्य ।
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पिछले साल दिसंबर में संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया था। इस साल मानसून सत्र में, लोकसभा ने इस पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2025 8:09 अपराह्न | One Election" | One Nation
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक