नवम्बर 13, 2025 6:42 अपराह्न

printer

भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ विदेशी प्रशिक्षण केंद्र में जारी

 
 
भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास मित्र शक्ति 2025 कर्नाटक के बेलगावी में विदेशी प्रशिक्षण केंद्र में जारी है। यह अभ्‍यास सोमवार को शुरू हुआ जो 23 नवंबर को सम्‍पन्‍न होगा।
 
 
भारतीय सेना ने बताया कि यह अभ्‍यास दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा साझेदारी, अंतर-संचालनीयता और परस्‍पर विश्‍वास को दर्शाता है। अभ्‍यास के चौथे दिन एकीकृत फील्‍डक्राफ्ट व्‍यवहारिक प्रदर्शन ड्रोन के हमलों से निपटने, निर्मित क्षेत्रों से होकर आवाजाही, बाधाओं को पार करने और संपर्क तोड़ने के अभ्यास का साक्षी बना।
 
 
प्रत्‍यक्ष प्रदर्शन के साथ घेराबंदी और तलाशी अभियान पर केन्द्रित सत्र में नई पीढ़ी के उपकरणों के एकीकरण का संचालन अभ्‍यास के दौरान किया गया। इस प्रदर्शन में गांव की टोह लेने, ड्रोन की सहायता से घरों की तलाशी लेने और अभियान के दौरान नागरिक कार्रवाई उपायों को शामिल करने में मानव रहित विमान के उपयोग को शामिल किया गया। बाद में सैन्‍य दलों को हथियार प्रशिक्षण के लिए भारत और श्रीलंका के सैनिकों के सम्मिलित समूह में विभाजित कर दिया गया।
 
 
एक समूह ने एसआईजी सॉयर 716, एके-203, नेगेव एलएमजी और रॉकेट लांचर पर सिम्युलेटर फायरिंग की जिम्‍मेदारी ली। वहीं दूसरे समूह ने लाइव फायरिंग में भागीदारी की। सैन्‍य अभ्‍यास के चौथे दिन लिये गये प्रशिक्षण को समेकित करने और अंतर-संचालनीयता तथा सामरिक समझ को बढ़ाने के लिए कार्रवाई के बाद की चर्चा के साथ सम्‍पन्‍न हुआ।