अप्रैल 28, 2025 8:10 अपराह्न

printer

जेएनयू-छात्रसंघ चुनावः आईसा-डीएसएफ़ गठबंधन के उम्‍मीदवारों ने अध्यक्ष, उपाध्‍यक्ष और महासचिव पद पर जीत दर्ज़ की

दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में आईसा-डीएसएफ़ गठबंधन के उम्‍मीदवारों ने अध्यक्ष, उपाध्‍यक्ष और महासचिव पद पर जीत दर्ज की है, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद-एबीवीपी के उम्‍मीदवार ने संयुक्‍त सचिव के पद पर कब्‍जा जमाया है।

 

    आईसा-डीएसएफ़ गठबंधन उम्मीदवार नीतीश कुमार अध्‍यक्ष पद, मनीषा उपाध्‍यक्ष पद और मुन्तेहा फातिमा महासचिव पद के लिए चुने गए हैं। वहीं, संयुक्‍त सचिव पद, एबीवीपी उम्मीदवार वैभव मीणा के खाते में गया है।