जम्मू-कश्मीर में पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल-बी.एस.एफ. ने कल कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता और सुरक्षा उपायों के तहत संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। बलों ने सीमा के निकट स्थित विभिन्न प्रवासी बस्तियों में भी तलाशी ली। कुछ क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ते भी मौजूद थे।
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और पुलिस, सेना तथा बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे क्षेत्रों का दौरा किया। सुरक्षा बलों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के लिए शीतकालीन रणनीति तैयार की है ताकि सर्दियों में कोहरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की जा सके।