सरकार ने जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कल संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एन.एच.ए.आई. लखनपुर से बसोहली-बानी और भदरवाह-डोडा तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करेगा। एन.एच.ए.आई. चार हजार करोड़ रुपये की लागत से कठुआ एक्सप्रेस कॉरिडोर खंड पर अंडरपास और छतरगला सुरंग का काम पूरा करेगा। श्री सिंह ने बताया कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ चतरू के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और चेनानी-सुद्धमहादेव राष्ट्रीय राजमार्ग की एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना पर भी काम तेज किया जाएगा।