मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 11:56 पूर्वाह्न

printer

झारखण्ड: राज्य के सरकारी विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर और व्यवस्था में सुधार के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने लिया रिपोर्ट कार्ड जारी करने का निर्णय

 

राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि और विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों के रिपोर्ट कार्ड को जारी करने का निर्णय लिया है। राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के अंतर्गत अब राज्य के सभी विद्यालय स्वतः मूल्यांकन कर अपना रिपोर्ट कार्ड भरेंगे। प्रथम चरण में राज्य के सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों और 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों का स्कोर कार्ड जारी होगा। 2000 अंकों के स्कूल स्कोर कार्ड के आधार पर सरकारी विद्यालयों को गोल्ड, ब्रॉन्ज, सिल्वर तीन श्रेणियों में बांटा गया है। स्कूल स्कोर कार्ड में 1 हजार 800 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यालयों को गोल्ड सर्टिफिकेट मिलेगा।