अगस्त 9, 2024 11:08 पूर्वाह्न

printer

झारखंड:  सिंगापुर की कंपनी ने विधायक सरयू राय के खिलाफ किया 100 करोड़ की मानहानि का दावा

                 
सिंगापुर की एक कंपनी ने विधायक सरयू राय के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। इस सिलसिले में कंपनी ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी है। कंपनी का आरोप है कि श्री राय बिना किसी ठोस आधार के कंपनी के खिलाफ विवादित बयान देते आये हैं।  इससे कंपनी की छवि धूमिल हुई है और उसे आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। इस बीच विधायक सरयू राय ने कहा कि  वे इस मुकदमे का मुहंतोड़ जवाब देंगे।