झारखंड में 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि ये पत्र हैशटैग मम्मी पापा वोट दो के साथ साझा किए गए हैं। यह हैशटैग इस समय देश में सबसे अधिक देखी जानी वाली 10 पोस्ट में शामिल है। कल शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच इस हैशटैग से 30 हजार पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाना है।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2024 7:33 पूर्वाह्न
झारखंड: 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया
