झारखंड दौरे पर आए कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ रांची में उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान झरिया मास्टर प्लान समेत कोल कंपनियों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बेहद साकारात्मक चर्चा हुई है। जल्द ही बीसीसीएल, सीसीएल और ईसीएल से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कोयला राज्य मंत्री आज धनबाद में बीसीसीएल, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार और जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान संशोधित मास्टर प्लान को लेकर ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया जायेगा।