मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जिलों के उपायुक्तों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं।
Site Admin | जुलाई 29, 2025 12:42 अपराह्न
झारखंड: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट
