झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप से हर घर तिरंगा अभियान के तहत डीआईजी डीएन लाल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सीआरपीएफ जवानों के अलावा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-शिक्षक और स्थानीय लोग शामिल हुए।
लगभग 350 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यह यात्रा रिंग रोड से होते हुए वापस कैंप पहुंची और इस दौरान राहगीरों के बीच तिरंगों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर डीआईजी ने लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।