झारखंड विधानसभा में आज वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख 45 हजार चार सौ करोड़ रुपये का अबुआ बजट पेश किया। बजट महिला एवं बाल विकास पर केंद्रित है, जिसके लिए सबसे अधिक 22 हजार 23 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मैय्या सम्मान योजना योजना के लिए 13 हजार 363 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
श्री किशोर ने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2025-26 में स्थिर मूल्यों पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7 दशमलव 5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
श्री किशोर ने यह भी कहा कि वर्ष 2029-30 तक राज्य की सकल घरेलू उत्पाद दर बढ़कर 10 ट्रिलियन रुपये हो जायेगी।