झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने आज दो विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी। जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रोम और बीजेपी विधायक जेपी पटेल को दलबदल के मामले में दोषी पाया गया है। इनके मामले की सुनवाई स्पीकर के ट्रिब्यूनल में दो दिनों तक चली । झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रोम ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट से झामुमो उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था । वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक जेपी पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर हज़ारीबाग़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था । झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने इन सदस्यों की बर्खास्तगी की अनुशंसा विधानसभा अध्यक्ष से की है।