जुलाई 7, 2025 9:08 पूर्वाह्न

printer

जेनिफर सायमंस बनीं सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति

सूरीनाम की संसद ने रविवार को जेनिफर सायमंस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना। सूरीनाम के सांसदों ने ऐसे समय में सायमंस को राष्ट्रपति चुना है, जब सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष को संसदीय चुनाव में लगभग बराबर सीटें मिली हैं।

 

25 मई को हुए संसदीय चुनाव में सायमंस की विपक्षी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी को 18 सीटें और वर्तमान राष्ट्रपति चान संतोखी की प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी को 17 सीटें मिली हैं। अन्‍य दलो ने शेष 16 सीटें जीतीं हैं। सूरीनाम के राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है। आम चुनाव के बाद नेशनल असेंबली के सदस्य राष्ट्रपति के लिए मतदान करते हैं। चुनाव जीतने के लिए दो-तिहाई बहुमत हासिल करना होता है।