जदयू की नवगठित राज्य कार्यकारिणी की आज पटना में बैठक हुयी। इस बैठक में छह राजनीति प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर व्यापक विचार मंथन हुआ। इस दौरान एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ समन्वय बनाने के लिए संगत-पंगत कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया गया। कार्यकारिणी ने सम्मान संवाद कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया। इसके तहत समता पार्टी के दौरान जुड़े रहे वरिष्ठ नेताओं से पार्टी नेता संवाद करेंगे। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत और जातीय गणना कराने के लिए कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद का प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा नौकरी और रोजगार मतलब नीतीश कुमार का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब एक घंटे तक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को संबोधित किया और उनकी बातों को सुना।