मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

टोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के बीच बैठक की संभावना

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के बीच इस महीने के अंत में टोक्यो में एक शिखर बैठक आयोजित करने पर बातचीत चल रही है। यह बैठक 23 अगस्त के आसपास होने की संभावना है।

 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता कांग यू-जंग ने कहा कि दोनों पक्ष शिखर बैठक को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह शिखर बैठक होती है तो जून में पदभार ग्रहण करने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की जापान की पहली यात्रा होगी। इससे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली हो सकती है।

   

राष्ट्रपति ली और प्रधानमंत्री इशिबा की पिछली मुलाकात 17 जून को कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी, जहाँ उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और अमरीका के साथ त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की थी।