मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 6:21 अपराह्न

printer

जापान के मुक्केबाज हिरोमासा उराकावा की मस्तिष्क में चोट लगने से हुई मौत

जापान के 28 वर्षीय मुक्‍केबाज हिरोमासा उराकावा की तोक्‍यो में एक मुकाबले के दौरान लगातार मस्‍तिष्क में चोट लगने से घायल होने के कारण मृत्‍यु हो गई। वे दो अगस्‍त को योजी साईतो के विरूद्ध आठवें राउंड के मुकाबले में नॉक आउट हुए।

 

हिरोमासा उराकावा सबड्यूरल हेमेटोमा अर्थात् खोपड़ी और मस्‍तिष्‍क के बीच रक्‍त का थक्‍का जमने की स्थिति से पीडित हो गए थे। इसकी सर्जरी के बाद कल उनकी मृत्‍यु हो गई। शिगेतोशी कोतारी की मृत्‍यु के बाद यह त्रासदी हुई है। तोक्‍यो के कोराक्‍वेन हॉल में इसी प्रकार की स्‍पर्धा के मुकाबले में इसी तरह की चोट लगने की वजह से कोतारी का शुक्रवार को निधन हो गया।

 

इन मुक्‍केबाजों के निधन की प्रतिक्रिया में जापान मुक्‍केबाजी आयोग ने घोषणा की है कि ओरिएंटल एंड पैसिफिक बॉक्सिंग फेडरेशन- ओपीबीएफ के सभी खिताबी मुकाबले अब पिछले 12 राउंड के बजाए 10 राउंड में सीमित कर दिए जाएंगे।

 

आयरलैंड के मुक्‍केबाज जॉन कूनी के फरवरी महीने में निधन बाद 2025 में तीसरे हाई प्रोफाइल बॉक्‍सर उराकावा की मृत्‍यु हुई है। बेल्फास्‍ट में एक मुकाबले में चोट लगने के कारण मस्तिष्क में रक्तस्राव होने के बाद 28 वर्षीय कूनी की मृत्‍यु हो गई। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला