जनवरी 21, 2026 1:13 अपराह्न

printer

जापान: पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या मामले में तेत्सुया यामागामी को आजीवन कारावास

जापान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की वर्ष 2022 में हुई हत्या के मामले में तेत्सुया यामागामी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यामागामी ने स्वीकार किया कि उसने नारा में चुनावी भाषण के दौरान श्री आबे को गोली मारी थी। यामागामी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके पास से एक देसी बंदूक बरामद हुई थी।

पुलिस ने बाद में उसके अपार्टमेंट से इसी तरह के हथियार बरामद किए। श्री आबे को भाषण शुरू करने के कुछ ही समय बाद गोली मारी गई थी। उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।