मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 20, 2025 1:57 अपराह्न

printer

जापान इनोवेशन पार्टी, एल.डी.पी. के साथ गठबंधन की सरकार बनाने पर सहमत

जापान इनोवेशन पार्टी, सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी-एल.डी.पी. के साथ गठबंधन की सरकार बनाने पर सहमत हो गई है। जापान इनोवेशन पार्टी ने कहा कि वह एल.डी.पी. के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कल नए प्रधानमंत्री चुने जाने के समय कट्टरपंथी रूढ़िवादी नेता साने ताकाइची देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी।

   

 

ओसाका के गवर्नर और इशिन नेता हिरोफुमी योशिमुरा ने कहा कि राजनीति में नए रास्ते खोलने और ज़रूरत पड़ने पर जोखिम उठाने की बात होनी चाहिए। वर्ष 2010 में गठित, इशिन राष्ट्रीय सुरक्षा और आव्रजन पर ताकाइची के कट्टर रुख को साझा करती है।

   

 

इस महीने ताकाइची के नेता बनने के बाद उदारवादी कोमेइतो पार्टी ने एल.डी.पी. के साथ अपने 26 साल पुराने गठबंधन को तोड़ दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला