जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के वन-क्षेत्र में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान आज सवेरे फिर शुरू कर दिया। कल बसंतगढ के जंगलों में सशस्त्र बलों के साथ मुठभेड में एक आतंकवादी ढेर हो गया था और उसके तीन सहयोगी पकड में नहीं आये थे।
खराब मौसम और घने कोहरे के बावजूद हेलीकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से समूचे इलाके में आतंकवादियों की तलाश जारी है।