जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन-जेकेबीओएसई ने डोडा जिले में कानून और व्यवस्था की खराब स्थिति और सार्वजनिक परिवहन के आवागमन पर प्रतिबंध के कारण जम्मू कश्मीर और लद्दाख में दसवीं और 11वीं कक्षा की आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि बोर्ड के शिक्षा निदेशक ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस फैसले की घोषणा की। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएंगी। अधिकारी, स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे इस संबंध में जानकारी लेते रहें।
इस बीच, जम्मू डिविजन के स्कूल आज फिर से खोल दिए गए। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। इलाके में तेज बारिश और बाढ के कारण पिछले कई दिनों से स्कूल बंद थे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि स्कूलों को फिर से खोलने से पहले आवश्यक सुरक्षा प्रबंध कर लिये गये हैं।