मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 26, 2024 8:48 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: राज्‍य अन्‍वेषण एजेंसी ने एक प्रमुख स्‍वापक-आतंकवादी की संपत्ति जब्‍त की

 

जम्‍मू-कश्‍मीर में स्वापक-आतंकवाद पर एक महत्‍वपूर्ण घटनाक्रम में राज्‍य अन्‍वेषण एजेंसी-एसआईए ने एक प्रमुख स्‍वापक-आतंकवादी की संपत्ति जब्‍त कर ली है। फिलहाल इस आतंकवादी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि इस क्षेत्र में स्‍वापक-आतंकवाद के विरूद्ध चल रही लडाई में इस प्रकार के एक आतंकवादी की संपत्ति जब्‍त की गई है। इस संपत्ति में पुंछ जिले के खारी करमारा क्षेत्र में स्थित एक कनाल और 9 मरला जमीन शामिल है। अधिकारी इस आतंकवादी की गहन तलाश कर रहे हैं। वे इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों में सुविधा प्रदान करने वाले नेटवर्क की जांच भी कर रहे हैं।