मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 4:04 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षा बलों ने कुलगाम और पुलवामा जिलों में हाल की आतंकरोधी कार्रवाई को महत्‍वपूर्ण बताया

 
 
जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने कुलगाम और पुलवामा जिलों में हाल की आतंकरोधी कार्रवाई को महत्‍वपूर्ण बताया है जिसमें छह आतंकवादियों का सफाया किया गया। मेजर जनरल धनंजय जोशी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग विक्‍टर फोर्स, कश्‍मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी और सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक संचालन मि‍तेश कुमार ने आज श्रीनगर में मीडिया को पिछले 48 घंटे चले अभियानों की जानकारी दी। 
 
 
श्री बिरदी ने पहलगाम में हाल के आतंकी हमले के मद्देनजर आतंकवाद से निपटने के प्रयासों में तेजी लाने के महत्‍व को बताया। उन्‍होंने कहा कि इन अभियानों में आम नागरिकों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर शोपियां में तीन आतंकवादी तथा पुलवामा के त्राल में भी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। श्री मितेश कुमार ने सुरक्षा बलों के समन्‍वय की सराहना करते हुए लोगों के सहयोग की भी तारीफ की। अधिकारियों ने आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आतंकवाद का सफाया करने का अपना संकल्‍प दोहराया।