जम्मू-कश्मीर में नगरोटा और बडगाम विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा उप-चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जाँच पूरी हो गई है। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से केवल 10 और बडगाम सीट से 17 नामांकन वैध पाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरोटा सीट के लिए 13 और बडगाम सीट के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि कल है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।